संतकबीरनगर, सितम्बर 19 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। दुर्गा पूजा पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए महुली पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है। गुरुवार को थाने पर सीओ धनघटा की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित हुई। जिसमे मूर्ति रखने वाली समिति के सदस्य, ड्रोन और डीजे संचालक के अलावा संभ्रांत लोग, ग्राम प्रहरी शामिल हुए। पुलिस द्वारा पर्व में नई परम्परा लागू नहीं करने की अपील की है। पीस कमेटी बैठक में सीओ ने कहा कि ड्रोन कैमरा को लेकर लोगों में जहां तरह-तरह की शंका उतपन्न हो गई है। उसे जागरूकता के साथ खत्म किया जा सकता है। उन्होंने ड्रोन संचालकों से कहा कि वे कानून के दायरे और नियम के तहत काम करे। कोई ऐसा काम ना करें कि समाज में भय बन जाए। उन्होंने कहा कि पर्व में नई परम्परा लागू नहीं होने पाएगी। डीजे पर रोक रहेगी। अनावश्यक डीजे न ब...