कटिहार, सितम्बर 25 -- कटिहार। दुर्गा पूजा को लेकर कोढ़ा थाना क्षेत्र में विधि-व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से बुधवार को एक भव्य फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च पुलिस निरीक्षक उमेश कुमार एवं थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार के नेतृत्व में निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे। फ्लैग मार्च की शुरुआत थाना परिसर से की गई, जो राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 होते हुए जुराबगंज, गेडाबड़ी बाजार तथा नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न सार्वजनिक दुर्गा मंदिरों तक पहुंचा। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील किया तथा पूजा आयोजन को लेकर प्रशासनिक तैयारियों की भी समीक्षा की। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस बल द्वारा मुख्य मार्गों, बाजार क्षेत्रों और पूजा पंडालों के आसपास गश्ती की गई, ताकि आम ज...