चतरा, सितम्बर 28 -- चतरा संवाददाता दुर्गा पूजा में विधि व्यवस्था को बनाये रखने के लिये चतरा पुलिस पूरी तरह से चौकस है। पूजा के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिये पुलिस प्रशासन अभी से ही अभ्यास कर रही है। शनिवार को शहर के पुलिस लाईन में मॉक ड्रिल का अभ्यास किया गया। विपरित परिस्थिति में पुलिस हुड़दंगियों और उपद्रवियों के साथ कैसे निपटती है, उसका अभ्यास किया गया। एसपी सुमित कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार आयोजित इस अभ्यास में सिमरिया एसडीपीओ शुभम कुमार खंडेलवाल व मेजर ने अहम भूमिका निभाया। मॉक ड्रिल में अग्निशमन वाहन व एंबुलेंस को भी शामिल किया गया था। ड्रिल में शामिल जवानों ने भीड़ से निपटने के लिए तथा दुर्गा पूजा के दौरान किसी भी तरह के हुड़दंग से निपटने के लिए पूर्वाभ्यास किया। मॉक ड्रिल के लिए सिविल ड्रेस में कुछ जवानों को हुड़दंगिय...