पलामू, सितम्बर 28 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से शनिवार को पाटन थाना क्षेत्र के किशुनपुर इलाके में पुलिस-प्रशासन की ओर से फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च का नेतृत्व सदर एसडीपीओ मणि भूषण प्रसाद एवं पाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किया। पाटन के सीओ, इंस्पेक्टर एवं किशुनपुर थाना के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे। झारखंड आर्म्ड पुलिस और आईआरबी के जवान शामिल हुए। फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस बल ने पाल्हे और गम्हेता गांवों का भ्रमण किया। इस दौरान ग्रामीणों को भरोसा दिलाया गया कि दुर्गा पूजा का पर्व शांति और सुरक्षा के साथ सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार और प्रतिबद्ध है। अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि वे पर्व को आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाए ...