रांची, सितम्बर 26 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची नगर निगम की ओर से दुर्गा पूजा पर पंडाल देखने आए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 28 सितंबर से दो अक्तूबर तक रात्रिकालीन नगर बस सेवा की सुविधा बहाल रहेगी। बस सेवा रात 12 बजे तक या फिर श्रद्धालुओं की संख्या की स्थिति तक प्रदान की जाएगी। निगम के प्रशासक सुशांत गौरव के निर्देश पर जन सुविधा को लेकर व्यवस्था की गई है। हर रूट पर दो बसों का होगा परिचालन राजधानी से हर रूट के लिए दो बसों का परिचालन होगा। ओरमांझी चौक से ओल्ड जेल रोड में ट्रेकर स्टैंड भाया बरियातू, कांके चौक से डॉ जाकिर हुसैन पार्क भाया कांके रोड, तुपुदाना चौक से होटल रेडिशन ब्लू चौक तक भाया बिरसा चौक, हिनू, धुर्वा गोलचक्कर से होटल रेडिशन ब्लू चौक तक भाया बिरसा चौक, हिनू और धुर्वा गोलचक्कर से कांटाटोली चौक भाया हरमू रोड, अरगोड़ा, कडरू, ...