गिरडीह, सितम्बर 22 -- झारखंडधाम। जमुआ प्रखंड में बदडीहा-1 पंचायत के नईटांड़ ग्राम में दुर्गा पूजा को लेकर नवरात्र के एक दिन पूर्व रविवार सुबह स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में सनातनी एकता युवा संघ के आह्वान पर दर्जनों युवाओं व ग्रामीणों ने घंटों पसीने बहाए। गांव की मुख्य सड़क और मंदिर परिसर के कचरे साफ किए गए। साथ ही जिनके घरों से पानी सड़क पर बहाए जाते थे उनके घरों में जाकर कमेटी के लोगों ने सख्त हिदायत दी कि दुर्गा पूजा तक सड़क में कचरे या जल नहीं छोड़ें। कमेटी के लोगों ने गांववासियों से अपील की कि आस-पड़ोस को साफ सुथरा रखें। इस अभियान में समाजसेवी प्रदीप कुमार सिन्हा, प्रवीण, मुकेश कुमार, पंकज कुमार, मिथिलेश प्रसाद, महेंद्र वर्मा, रवीन्द्र कुमार, सचिन कुमार, चन्दन शर्मा, रंजीत कुमार, नन्दकिशोर कुमार, संजय कुमार, राजकिशोर वर्मा, ...