हाजीपुर, सितम्बर 15 -- वैशाली,संवाद सूत्र। दुर्गा पूजा पर्व को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता थानाध्यक्ष रविंद्र पाल ने की। उन्होंने पूजा समितियों के प्रतिनिधियों एवं स्थानीय लोगों को आवश्यक निर्देश दिए। थानाध्यक्ष ने कहा कि सभी पूजा पंडालों में उचित व्यवस्था अनिवार्य रूप से की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि डीजे बजाने पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा। सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाने होंगे तथा पंडाल के अंदर होने वाले कार्यक्रम की पूरी जिम्मेदारी आयोजक समिति की होगी। पूजा कमिटी अपने सभी सदस्यों को पहचान पत्र निर्गत करेगी और 24 घंटे पूजा स्थल पर उपस्थिति सुनिश्चित करेगी। थानाध्यक्ष ने निर्देश दिया कि असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जाए। पुरुष एवं महिलाओं के लिए अलग-अलग कतार की व्यवस्था रहे। पंडाल के पास बाल्टी मे...