हाजीपुर, सितम्बर 21 -- लालगंज, संवाद सूत्र। शनिवार को लालगंज थाना पर दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। अध्यक्षता एसडीएम रामबाबू बैठा व संचालन एसडीपीओ-2 गोपाल मंडल ने किया। बैठक में थानाध्यक्ष संतोष कुमार और सीओ स्मृति साहनी, सर्किल इंस्पेक्टर राज कुमार,नगर सभापति कंचन कुमार साह आदि शामिल रहे। अध्यक्षता करते एसडीएम रामबाबू बैठा ने कहा कि सभी को निश्चित रुप से लाइसेंस लेना पड़ेगा। पंडाल बनाने के पहले बिल्डिंग, बिजली,फायर से एनओसी लेना होगा। सभी पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाना, पुरुष महिला के लिए अलग-अलग वैरकेटिंग करना आवश्यक है। उन्होंने आशंका जताई कि पूजा के दौरान विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो जाए। इसलिए पूजा समिति पंडाल में या आसपास किसी राजनीतिक दल का स्लोगन या कोई आपत्ति जनक संवाद नहीं लिखे। पूजा विसर्जन में केवल लाउड...