कोडरमा, सितम्बर 23 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। आगामी दुर्गा पूजा को लेकर डोमचांच नगर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। नगर पंचायत प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी कड़ी में बाजार क्षेत्र में दुकानदारों और ठेला-वालों द्वारा किए गए अतिक्रमण पर नगर प्रशासक ने सख्त रुख अपनाया है। नगर प्रशासक ने साफ चेतावनी दी है कि पूजा के दौरान किसी भी कीमत पर बाजार में जाम की स्थिति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने दुकानदारों को निर्देश दिया है कि वे तत्काल स्वेच्छा से अपने-अपने अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा प्रशासन बलपूर्वक कार्रवाई करेगा। प्रशासन का मानना है कि दुर्गा पूजा के अवसर पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु और खरीदार बाजार क्षेत्र का रुख करेंगे। इस दौरान यदि सड़कों पर अतिक्रमण बरकरार रहा तो लोगों को भारी जाम...