कोडरमा, अक्टूबर 3 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। जिले में दुर्गा पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर उपायुक्त ऋतुराज एवं पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह ने कोडरमा और झुमरीतिलैया के अलावा डोमचांच, मरकच्चो और जयनगर प्रखंड के विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने विधि-व्यवस्था संधारण, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, सीसीटीवी निगरानी, महिला-पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग प्रवेश-निकास, पार्किंग व्यवस्था और फायर सेफ्टी की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने दण्डाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों को अलर्ट मोड में रहकर ड्यूटी पर तैनात रहने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने पंडालों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की और नियमित मॉनिटरिंग पर जोर दिया। अधिकारियों ने आमजनों से अपील की कि वे आपसी भाईचारे और सौहार्दपूर्ण वातावरण में...