जामताड़ा, सितम्बर 29 -- दुर्गा पूजा को लेकर डीसी, एसपी ने जारी किया संयुक्त आदेश जामताड़ा, प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर डीसी रवि आनंद एवं एसपी राजकुमार मेहता ने रविवार को संयुक्त आदेश जारी किया है। जारी आदेश में वर्णित है कि इस वर्ष दुर्गा पूजा शारदीय नवरात्र कलश स्थापन के साथ प्रारम्भ हो गया है। 29 सितंबर को महासप्तमी, 30 सितंबर को महाष्टमी, 01 अक्टूबर को महानवमी, 02 अक्टूबर को विजयादशमी हिन्दू पंचांग में विनिर्दिष्ट है। पूजा के दौरान विधि व्यवस्था नियंत्रण के लिए असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने की आवश्यकता है। इसके तहत व्हाट्सएप ग्रुप, लिंक्डइन, फेसबुक, एक्स एवं अन्य सोशल मीडिया ग्रुप्स इत्यादि के सघन मॉनिटरिंग की जाएगी। ताकि धार्मिक उन्माद फैलाने वाले संवादों पर रोक लग सके। इस प्रकार का कोई पोस्ट आ...