रामगढ़, अगस्त 4 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर रविवार को पूजा समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता पूर्व मुखिया प्रदीप मांझी और महेश्वर साहू ने संयुक्त रूप से किया। इसमें सर्वप्रथम श्रीनिवास अग्रवाल ने वर्ष 2024 के आय-व्यय का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। इसके बाद राहुल मंडल को सचिव और हर्ष कुमार को सह सचिव मनोनित सहयोग राशि एकत्रित करने की जिम्मेदारी सौंपी गई। आगे बैठक में दुर्गा मंडप परिसर की सफाई, रंग-रोगन, प्रतिमा निर्माण, पूजा पंडाल, टेंट, लाइटिंग, साउंड व्यवस्था और कोष संग्रह जैसे तमाम तैयारियों पर विस्तृत चर्चा हुई। बताया गया कि कहा कि 10 अगस्त को पुनः समिति की बैठक होगी, जिसमें पूजा कमेटी का गठन होगा। किया जाएगा। बैठक में बंटू मिश्रा, बैजनाथ कुमार, दीपक कुमार, राणा भट्टाचार्य, राजन राउत, मुकेश राउत, उपेंद्र शर्म...