जमुई, सितम्बर 15 -- चकाई । निज प्रतिनिधि चकाई थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा एवं मेला शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर रविवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में पूजा समिति के पदाधिकारी, सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता, स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों ने शिरकत किया। सीओ राजकिशोर साह ने पूजा समितियों के सदस्यों एवं उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य लोगों को शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में पूजा मनाने की अपील की। उन्होंने पूजा समितियों को पूर्व की तरह सुरक्षा को लेकर पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने, डीजे का उपयोग नहीं किए जाने का निर्देश दिया। साथ ही मेला क्षेत्र में रौशनी की पर्याप्त व्यवस्था करने का निर्देश दिया। थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने सभी पूजा समितियों को लाइसेंस के लिए आवेदन देने एवं विसर्...