बोकारो, सितम्बर 23 -- चंद्रपुरा। दुर्गा पूजा को लेकर चंद्रपुरा पुलिस चुस्त हो गई है। यहां की डीवीसी कालोनी व आसपास के इलाके में सरकार द्वारा मिले बाइक से पेट्रोलिंग शुरू कर दी गई है। थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बाइक पेट्रोलिंग की शुरूआत कराई तथा अपने अधीनस्त पुलिसकर्मियों व जवानों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। थाना प्रभारी ने आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि यदि वे बाइक का इस्तेमाल करते हैं तो हैंडिल लॉक के अलावा चक्का में एक लॉक अवश्य लगाए ताकि बाइक चोरी से बचा जा सके। गृहभेदन/चोरी से बचने के लिए हो सके तो घर में सीसीटीवी लगाएं। यदि लंबे समय के लिए घर से बाहर जा रहे हैं तो पुलिस को इसकी जानकारी अवश्य दें ताकि आपके घर व संपत्ति की हिफाजत की जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...