कोडरमा, सितम्बर 22 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा को लेकर चंदवारा थाना में शांति समिति की बैठक रविवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ सुमित कुमार मिश्रा ने की। मौके पर मुख्य रूप से प्रमुख मंजू देवी, सांसद प्रतिनिधि बंटी मोदी, विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण यादव, चंदवारा पश्चिमी मुखिया संतोष कुशवाहा व कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में हर साल की भांति इस बार पूजा को शांति व सौहार्द्र के साथ मनाने की अपील की गई। प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी पूजा पंडालों में सीसी कैमरा लगाने, वोलेंटियरों की प्रतिनियुक्ति करने, डीजे पर पाबंदी, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट से बचने व नियमित निगरानी रखने का निर्देश दिया। वहीं लोगों ने पर्व के दौरान पर्याप्त पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने, बिजली व पानी की समुचित व्यवस्था करने के अलावे चंदवारा पुराना ...