जमुई, सितम्बर 22 -- बरहट। निज संवाददाता प्रखंड़ क्षेत्र में मां दुर्गा पूजा की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। पर्व को लेकर बाजारों की रौनक बढ़ गई है। पहली पूजा सोमवार से शुरू होने वाली है, इसके लिए हर घरों में साफ-सफाई के काम में तेजी आई है। लोग अपने अपने घरों में साफ-सफाई एवं रंग रोगन कर रहे हैं ताकि मां दुर्गा की पूजा साफ सुथरे वातावरण में संपन्न हो सके। ग्रामीण इलाकों में जहां मिट्टी के घर बने हैं पहले घर के आसपास के इलाकों की सफाई कराई जा रही है फिर मिट्टी के घरों में रंग रोगन किया जा रहा है। पर्व को लेकर वातावरण उल्लासमय है। पूजा समितियों के द्वारा भी प्रतिमा व मेला स्थल की सफाई शुरू कर दी गई है। ताकि नियत समय पर पूजा पंडाल के आसपास मेला लगाया जा सके। प्रखंड़ क्षेत्र के मलयपुर, पांडों,गुगुलडीह, कटौना में प्रतिमा स्थापित की जाती है जहां...