धनबाद, सितम्बर 24 -- अलकडीहा। दुर्गा पूजा को लेकर मंगलवार को घनुडीह ओपी परिसर में शांति समिति की बैठक ओपी प्रभारी पंकज कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण मानने की अपील की। ओपी प्रभारी पंकज कुमार ने कहा कि लाइट की व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा, विसर्जन के दौरान वीडियोग्राफी, पार्किंग की व्यवस्था, स्वच्छता पर खास ध्यान रखें, अग्निशमन यंत्र की व्यवस्था व कंट्रोल रूम बनाने का निर्देश दिया है। बैठक में एएसआई हार्दिया राम, रामू राम, एसआई शैलेश पांडेय, अर्जुन निषाद, अमित कुमार, सूरज निषाद आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...