बोकारो, सितम्बर 16 -- बोकारो, प्रतिनिधि। जिले में दुर्गा पूजा की तैयारियां अंतिम दौर में है। दुर्गा पूजा के के दौरान कई स्थानों पर सामाजिक संगठनो की ओर से डांडिया का आयोजन किया जा रहा है। वहीं गुजराती परिवारों की ओर से चास के गुजरात भवन में खास तैयारी की हो रही है। जहां समाज के पुरूष व महिलाएं परिवार संग पारंपरिक रूप से गरबा व डांडिया खेलती हैं। आयोजन समिति के सचिव पियुष वोरा ने बताया कि नवरात्र के दौरान गुजरात भवन में गरबा के माध्यम से मां अंबे की आराधना की जाएगी। जिसकी शुरुआत 1966 में हुई थी। 1980 में गुजरात भवन बनने के बाद से नए भवन में शहर के सभी गुजराती भाई सपरिवार पूजा के आयोजन में शामिल होते हैं। समाज की ओर से दुर्गा पूजा के अवसर पर मां दुर्गा की पूजा अर्चना के साथ-साथ गुजरात की संस्कृति के अनुरुप गरबा व डांडिया का आयोजन किया जाता ...