रांची, सितम्बर 28 -- खूंटी, संवाददाता। दुर्गा पूजा के दौरान जिले में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से खूंटी पुलिस ने रविवार को कचहरी मैदान में व्यापक मॉक ड्रिल का आयोजन किया। इस अभ्यास में दंगा नियंत्रण से लेकर आपातकालीन स्थिति में त्वरित कार्रवाई तक के सभी पहलुओं का बारीकी से परीक्षण किया गया। ड्रिल की शुरुआत दंगा नियंत्रण अभ्यास से हुई। इसमें पुलिस बल ने भीड़ को नियंत्रित करने के लिए टियर गैस शेल का इस्तेमाल, वॉटर कैनन से पानी की बौछार और ग्रेनेड का प्रयोग कर दिखाया। इसके अलावा उपद्रवियों को पकड़ने और गिरफ्तार करने की तकनीक का भी प्रदर्शन किया गया। अभ्यास के दौरान यह भी दिखाया गया कि घायल व्यक्तियों को भीड़ से सुरक्षित निकालकर तुरंत एंबुलेंस के जरिए अस्पताल कैसे पहुंचाया जाए, ताकि वास्तविक परिस्थिति में तत्काल मदद उपलब्ध ह...