जामताड़ा, सितम्बर 14 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। 22 सितंबर से शुरू होने वाले शारदीय नवरात्र को लेकर जामताड़ा बाजार में अभी से ही रौनक दिखने लगी है। विभिन्न कपड़ा दुकानों और श्रृंगार की दुकानों में लोग खरीदारी करने के लिए जुटने लगे हैं, जिससे बाजार में अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है। दुकानदारों का कहना है कि दुर्गा पूजा को लेकर बाजार में लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है और लोग तरह-तरह के कपड़े खरीद रहे हैं। पूजा के बाजार को देखते हुए विभिन्न में नए कलेक्शन के कपड़े लाए गए हैं, जिससे लोगों में कपड़ा खरीदने को लेकर खासा उत्साह है। हालांकि ऑनलाइन खरीदारी बढ़ने के कारण पूर्व की तुलना में कम लोग बाजार आ रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद भी दुकानों में अच्छी खासी भीड़ दिख रही है। पंडाल निर्माण का कार्य शुरू : दुर्गा पूजा को देखते हुए विभिन्न पूजा कमेटियों द्वारा ...