चक्रधरपुर, सितम्बर 28 -- चक्रधरपुर, संवाददाता चक्रधरपुर नगर परिषद क्षेत्र में खराब पड़े हाई मास्ट लाइट की मरम्मत शनिवार को चक्रधरपुर नगर परिषद द्वारा कराया जा रहा हैं। दुर्गा पूजा में रौशनी की कमी न हो इसे लेकर नगर परिषद ने खराब हाई मास्ट लाइट की मरम्मत करवा रही हैं। शनिवार को पुराना बस्ती जग्गू दिवान तथा चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय के समीप खराब पड़े हाई मास्ट लाइट की मरम्मत करावाया। जबकि भगत सिंह चौक, वीर राजा अर्जुन सिंह स्मारक स्थल, थाना रोड तथा श्मशान घाट की खराब पड़ी हाई मास्ट लाइट रविवार को बनाया जाएगा। इस संबंध में पूर्व वार्ड पार्षद दिनेश जेना ने बताया कि खराब पड़े हाई मास्ट की मरम्मत नगर परिषद द्वारा कराया जा रहा हैं। लेकिन मौसम साथ नहीं दे रहा हैं। बारिश होने के कारण मरम्मत कार्य में दिक्कत हो रहा हैं। अगर रविवार को मौसम सही रहेगा तो ...