मुंगेर, सितम्बर 27 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। शुक्रवार को दुर्गा पूजा को लेकर अनुमंडल कार्यालय में केंद्रीय विसर्जन समिति एवं पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रोशन की अध्यक्षता में की गई। बैठक में एसडीओ राजीव रोशन ने कहा कि दुर्गा पूजा मे श्रद्धालुओं, पूजा समिति के सदस्यों के बीच की कड़ी के रूप में केंद्रीय विसर्जन समिति का गठन किया गया है। समिति में 10 सदस्यीय टीम गठित किया गया है। केंद्रीय विसर्जन समिति द्वारा किए गए विभिन्न मंदिर मार्ग और पूजा पंडाल के निरीक्षण के क्रम में विसर्जन स्थल जोड़ी पोखर की साफ सफाई, प्रतिमा विसर्जन मार्ग को दुरुस्त करने तथा विसर्जन मार्ग में खराब पड़ी स्ट्रीट लाइट, प्रकाश की समुचित व्यवस्था, बिजली तार की मरम्मत, शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था, वृक्षों की छटाई आदि...