चतरा, सितम्बर 22 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। थाना परिसर में रविवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक बीडीओ सह सीओ विपीन कुमार भारती की अध्यक्षता में किया गया। मौके पर इंस्पेक्टर सनोज चौधरी, थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा एवं एसआई वाजिद अली समेत अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे। दुर्गा पूजा के विभिन्न अखाड़ों के अध्यक्षों को निर्देशित करते हुए विपिन कुमार भारती ने कहा की पूजा पंडालों से लेकर जुलूस तक में सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था हर हाल में किया जाना चाहिए। वहीं पंडालों के चारों तरफ एवं विसर्जन स्थल पर भी लाइट की संपूर्ण व्यवस्था कमेटी सुनिश्चित करे। महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला वॉलिंटियर को नियुक्त किया जाए। वहीं किसी तरह की आगजनी से बचने के लिए अग्निशामक यंत्र और बाल्टी में बालू भरकर व्यवस्थित तरीके से रखा जाए। कहा कि विसर्जन के दिन अगर...