पूर्णिया, सितम्बर 22 -- गढ़बनैली, एक संवाददाता। कसबा थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर रविवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता थानाध्यक्ष ज्ञान रंजन ने की। बैठक में मूर्ति विसर्जन की प्रक्रिया पर चर्चा हुई और पुरानी मार्ग चार्ट को सर्वसम्मति से मंजूरी दी गई। थाना प्रभारी ज्ञान रंजन ने बताया कि प्रखंड के सभी छह पूजा स्थलों का निरीक्षण किया जा चुका है। वहां अग्निशमन यंत्र और सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात कही गई है। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार सरदार ने बताया कि इस बार थाना परिसर में कंट्रोल रूम की व्यवस्था होगी। किसी भी अप्रिय घटना की सूचना मिलते ही तत्काल कार्रवाई की जाएगी। मुख्य पार्षद छाया कुमारी ने कहा कि पूजा स्थल से चौक तक जाने वाली सड़क पर बने गड्ढों को भरकर समतल किया जाएगा। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी टू राजेश कुम...