रांची, सितम्बर 28 -- रातू, प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा को लेकर रविवार को रातू पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर पूरे क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने का संदेश दिया। फ्लैग मार्च रातू थाना से निकलकर हुरहुरी चौक तक गया, जहां पुन: लौटकर रातू किला पहुंचा। एतवार बाजार, काठीटांड़ चौक, फुटकलटोली, सिमलिया रिंग रोड, तिलता चौक होते हुए थाना पहुंचे। इससे पूर्व रातू थाना परिसर में एसडीएम उत्कर्ष कुमार और ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने पुलिस के सभी अधिकारी और सशस्त्र सुरक्षा बलों को लाइनअप कर निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिन पुलिस पदाधिकारी को पूजा पंडाल में ड्यूटी लगाई गई है उनकी जिम्मेवारी दुर्गा पूजा के विसर्जन पर पूरी रहेगी। इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाए। पुलिस बल और अधिकारी पंडाल के कार्यकर्ताओं से मिलकर पूजा को सफल बनाने में अपनी...