लातेहार, सितम्बर 27 -- लातेहार, प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा को लेकर नगर पंचायत के कर्मियों ने शुक्रवार को धर्मपुर चौक से समाहरणालय की ओर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य आने-जाने वाले श्रद्धालुओं और आमजन को सुगम यातायात उपलब्ध कराना है। अभियान के दौरान सड़क किनारे अवैध रूप से लगाए गए दुकानों को हटाने का निर्देश दिया गया। कई अतिक्रमण करने वालों से 800 रूपय जुर्माना भी वसूला गया। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नगर पंचायत ने आमजन से अपील की है कि वे स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाएं और प्रशासन को सहयोग करें, जिससे दुर्गा पूजा के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...