गिरडीह, दिसम्बर 22 -- गिरिडीह। कोयलांचल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज गिरिडीह की ओर से रविवार को पूजा समिति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। होटल इव्य्यान पैलेस में आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित करके की गई। इसके बाद दुर्गा पूजा के 48 व छठ पूजा के 28 समितियों को मोमेंटो और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इसमें बेहतर साज सजावट के लिए विश्वनाथ मंदिर, बेहतर विधि व्यवस्था के लिए पचंबा, बेहतर साफ-सफाई के लिए फोरेस्ट कॉलोनी, बेहतर पंडाल के लिए पपरवाटांड़, भव्य मेला के लिए सिहोडीह पूजा समिति को विशेष सम्मान दिया गया। कांधे पर माता की विदाई के लिए बड़की माता, छोटकी माता, विश्वनाथ मंदिर, पचंबा, बनियाडीह व सेंट्रलपीट पूजा समितियों को सम्मानित किया गया...