रांची, अक्टूबर 12 -- खूंटी, संवाददाता। दुर्गा पूजा के शांतिपूर्ण और सफल समापन के उपलक्ष्य में रविवार को खूंटी क्लब परिसर में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, नेताजी चौक खूंटी की ओर से भव्य मिलन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में समिति के पदाधिकारी और शहर के गणमान्य नागरिक शामिल हुए। अध्यक्ष नकुल भगत ने पूजा के सफल आयोजन में सहयोग देने के लिए नगरवासियों का आभार व्यक्त किया। रांची से आए कलाकारों ने फिल्मी गीतों और भक्ति भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। मौके पर महामंत्री लव चौधरी, संयोजक संजय मिश्रा, कोषाध्यक्ष बजरंग बाहेती, अशोक अग्रवाल और दामोदर प्रसाद सहित कई सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...