घाटशिला, सितम्बर 29 -- घाटशिला। दुर्गा पूजा के सफल संचालन और भीड़ से श्रद्वालूओ को मुक्ति दिलाने को लेकर प्रशासन ने कमर कस लिया है। इसको लेकर सोमवार को एसडीओ सुनील चन्द्र ,बीडीओ युनिका शर्मा,थाना प्रभारी वंश नारायण सिंह, मउभंडार ओपी प्रभारी पंकज कुमार ने घाटशिला में कई स्थानों का निरीक्षण किया। इस क्रम में एसडीओ ने बताया कि हर बार दुर्गा पूजा के दौरान जेसी स्कूल के समीप घंटो जाम का स्थिति बन जाती है। लोग सड़क पर ही वाहन खड़ा कर पंडाल का दर्शन करने लते जाते है, जिसके कारण जाम लगता है। इस बार प्रशासन द्वारा कॉलेज रोड स्थित पेट्रोल पंप के समीप बेरकेंटिग लगाकर वाहन के अधिकारी लॉज के होते हुए रुट डायवर्ट किया जायेगा। जो घाटशिला कॉलेज के समीप निकलेंगे और पावड़ा तरफ से आने वाले लोग घाटशिला कॉलेज के समीप अपने वाहन को रोककर पंडाल में दर्शन करने के...