सहारनपुर, सितम्बर 30 -- दुर्गा पूजा के सप्तम वार्षिक समारोह में बंगाल के कारीगरों द्वारा विशेष रूप से तैयार किए गए मां दुर्गा के स्वरूपों की स्थापना की गई। संपूर्ण नवरात्रों के दौरान प्रतिदिन मां का दुर्गा सप्तशती पाठ तथा सहस्त्र अर्चन फूलों, फलों एवं ड्राई फ्रूट से पूजन किया गया। पंडित भारत भूषण एवं आचार्य योगेश जिज्ञासु के दिशा-निर्देशन में मां की पूजा-अर्चना सनातन परंपराओं के अनुरूप पूर्ण विधि-विधान से संपन्न हुई। यज्ञ आचार्य पंडित उज्ज्वल ने मां की महिमा का गुणगान किया। पंडित योगेश जिज्ञासु ने समाज में व्याप्त कन्या भ्रूण हत्या की समस्या पर चिंता जताते हुए कहा कि इसके लिए भौतिकवादी मानसिकता और व्यक्तिगत स्वच्छंदता जिम्मेदार है। कहा कि समाज को कन्याओं की शिक्षा और संस्कारों पर विशेष ध्यान देना चाहिए। समारोह में लवली सखी परिवार द्वारा ड...