भागलपुर, अक्टूबर 1 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। दुर्गा पूजा के दौरान शहर के 25 से अधिक पूजा पंडालों को आकर्षक रोशनी के लिए अस्थायी बिजली कनेक्शन दिए गए हैं। बिजली की खपत में वृद्धि और ओवरलोडिंग के कारण होने वाली राजस्व हानि से बचने के लिए बिजली विभाग ने यह व्यवस्था की है। बरारी (बड़गाछ, रेलवे दुर्गा स्थल), कालीबाड़ी, झौवाकोठी, रिफ्यूजी कॉलोनी, भीखनपुर, मुंदीचक, खंजरपुर, कचहरी चौक, मारवाड़ी पाठशाला, मिरजानहाट और इशाकचक जैसे प्रमुख पूजा स्थलों को कनेक्शन दिए गए हैं। कार्यपालक अभियंता प्रकाश झा के अनुसार ये कनेक्शन तीन दिनों के लिए दिए गए हैं। पंडालों से उनके लोड के अनुसार शुल्क लिया गया है, जो Rs.687 रुपये से लेकर Rs.9,827 रुपये तक निर्धारित है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि अधिकांश पंडालों ने शुल्क चुकाकर कनेक्शन लिया है। हालांकि, जिन पंडालों ...