मधुबनी, सितम्बर 20 -- फुलपरास। अनुमंडल कार्यालय के सभागार में शनिवार को दुर्गा पूजा को लेकर एसडीएम अनीश कुमार की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक की गई।बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी अनीश कुमार ने सभी थानाध्यक्षों को पूजा पंडाल में दुर्गा पूजा में शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ साथ सुरक्षा के दृष्टि से सीसी टीवी कैमरा लगाने व निगरानी करने, रावण दहन वाले चिन्हित स्थलों पर विशेष निगरानी रखने की सलाह दी गई, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को अपने-अपने क्षेत्र में विधि व्यवस्था संधारण करने के लिए दंडाधिकारी की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। नॉर्थ बिहार इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के सहायक अभियंता को विद्युत आपूर्ति के लिए गहन जांच करने का निर्देश दिया गया,पीएचडी विभाग को पेयजल की उपलब्धता के लिए चापाकल की मरम्मत...