घाटशिला, सितम्बर 27 -- बहरागोड़ा।आगामी दुर्गा-पूजा के अवसर पर बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में यातायात-व्यवस्था को सुचारू और सुरक्षित बनाने के लिए थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने एक सराहनीय कदम उठाया है। जिसमें उन्होंने अपनी पहल के तहत ड्रमों का उपयोग कर उन्हें यातायात सूचक के रूप में चिन्हित स्थानों पर लगवाना का कार्य शुरू कर दिया गया है।यातायात को नियंत्रित करने और अंधेरे में दृश्यता बढ़ाने के उद्देश्य से इन ड्रामों में रेडियम लगाया जा रहा है। ये चमकीले ड्रम न केवल सड़कों पर आवागमन को सुचारू रखने में मदद करेंगे बल्कि रात के समय दुर्घटनाओं से बचाव के लिए भी एक प्रभावी उपाय साबित होंगे।थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि पूजा के दौरान भीड़ और वाहनों की संख्या बढ़ जाती है। ऐसे में यह व्यवस्था यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और ज...