चतरा, सितम्बर 27 -- चतरा, संवाददाता। दुर्गा पूजा के मद्देनजर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में विशेष एंटी-क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य आगामी दुर्गा पूजा को शांति एवं सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराना तथा असामाजिक तत्वों पर प्रभावी निगरानी रखना रहा। इस दौरान शुक्रवार तक कुल 103 दोपहिया वाहन एवं 104 चार पहिया वाहन की गहन जांच कर आवश्यक विधि सम्मत कार्रवाई की गई। यह अभियान एसपी सुमित कुमार अग्रवाल के निर्देश पर चलाया जा रहा है। एसपी ने लोगों से अपील की कि यदि किसी भी प्रकार की घटना घटती होने पर संबंधित थाना को अविलंब सूचित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...