अररिया, सितम्बर 29 -- मुख्यालय में बने रहने के निर्देश, विधि व्यवस्था के मद्देनजर जिला प्रशासन ने लिया निर्णय जिले में मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों आदि की प्रतिनियुक्ति अररिया, वरीय संवाददाता दुर्गापूजा को लेकर जिले में विधि व्यवस्था मनाए रखने के मद्देनजर सभी पदाधिकारियों और सरकारी कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने सभी को मुख्यालय में रहने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही जिला दण्डाधिकारी सह डीएम और एसपी के संयुक्तादेश से पूरे जिले में मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारियों आदि की प्रतिनियुक्ति की गई है। संयुक्त आदेश में विधि व्यवस्था नियंत्रण एवं असामाजिक तत्वों पर नजर रखने की हिदायत दी गयी है। यातायात नियमों के उल्लंघन करने वाले वाहनों के परिचालन करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की बात कही गयी है। जिल...