जमशेदपुर, सितम्बर 18 -- पटमदा: दुर्गा पूजा त्योहार को लेकर गुरुवार को पटमदा थाना में प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि नीलिमा डुंगडुंग की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। इस दौरान शांति समिति के सदस्यों एवं सभी 9 दुर्गा पूजा समितियों से जुड़े सदस्यों ने भाग लिया। मौके पर बीडीओ ने कहा कि यहां दुर्गा पूजा का त्योहार मनाने का इतिहास काफी अच्छा रहा है और इस साल भी शांतिपूर्ण तरीके से पूजा कार्यक्रम को संपन्न कराने की जरूरत है। उन्होंने सोशल मीडिया पर फेक मैसेज फॉरवर्ड नहीं करने आदि सलाह दी। बैठक को इंस्पेक्टर गुलाम रब्बानी खान, पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत, शांति समिति अध्यक्ष सह जिला पार्षद प्रदीप बेसरा, केंद्रीय सदस्य सुभाष कर्मकार व रामकृष्ण महतो ने भी विचार व्यक्त किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...