घाटशिला, अक्टूबर 5 -- मुसाबनी, संवाददाता। दुर्गा पूजा का त्योहार हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण तरीके से गुरुवार को विसर्जन के साथ ही संपन्न हो गया। परंतु लगभग 9 दिन चले इस धार्मिक उत्सव के बाद हर तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है। विशेष कर सड़क के किनारे फुटपाथ पर चलने वाली अधिकतर होटल बंद हैं। क्योंकि इनमें काम करने वाले कर्मचारी सभी अपने गांव छुट्टी पर चले गए हैं, परंतु आम लोगों के लिए यह होटल लाइफ लाइन है, इन होटलों में सुबह से लेकर देर रात तक नास्ता-चाय आदि के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है। ऐसे लोगों को एक कप चाय भी नसीब नहीं हो रही है, होटल चलाने वाले मालिक कहते हैं कि 9-10 दिन लगातार प्रातः से लेकर देर रात तक कर्मचारियों ने काफी मेहनत की है, इसलिए सभी अब अपने परिवार के साथ छुट्टी मनाने चले गए हैं। सुचारू रूप से होटल खुलने में अब भी 4 से 5 दिन ...