चाईबासा, सितम्बर 19 -- चाईबासा, संवाददाता। उपायुक्त चंदन कुमार ने चाईबासा की केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति को आश्वस्त किया है कि दुर्गा पूजा के दौरान सड़क, विद्युत प्रकाश और सफाई जैसी समस्याओं का निदान किया जाएगा। गुरुवार को समिति के अध्यक्ष नितिन प्रकाश के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मुलाकात की और उन्हें दुर्गा के दौरान विभिन्न पूजा समितियों को रही समस्याओं से अवगत कराया। उपायुक्त को बताया कि केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित कर शांति और सदभावना के माहौल मे हर्षोल्लास के साथ दुर्गा पूजा सम्पन्न कराने के लिए प्रयत्नशील है। प्रकाश ने कहा कि केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति और शहर की सभी 22 पूजा समितियों की थाना, नगर परिषद के प्रशासक और सदर अनुमंडल पदाधिकारी साथ बैठके हो चुकीं है। 2 अक्तूबर को विसर्जन की शोभायात्रा...