बोकारो, सितम्बर 25 -- बोकारो स्टील प्लांट में काम करने वाले ठेका श्रमिकों को जाब की गारंटी देने व सभी ठेका श्रमिकों को दुर्गा पूजा के पहले पूजा बोनस का भुगतान करने के लिए बोकारो इस्पात कामगार यूनियन एटक के ठेका मजदूरों ने गांधी चौक पर एक दिवसीय धरना दिया। धरना में यूनियन के महामंत्री रामाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा बोकारो स्टील प्लांट में ऑपरेशन, मेंटेनेंस व निर्माण स्थाई प्रकृति के बारहमासी कार्य में संलग्न ठेका श्रमिक जो प्लांट के उत्पादन उत्पादकता व लाभ के हिस्सेदार हैं । वैसे कुशल ठेका मजदूरों को ठेकेदार द्वारा काम से बैठा दिया जाता है। जिसमें ईनगोट मोल्ड फाउंड्री के 80 ठेका मजदूर 3 माह से काम से बैठे हैं। ट्रैफिक के 11 मजदूर काम से बैठे हैं व मशीन शॉप के 40 मजदूरों को काम से बैठा दिया गया है। इस प्रकार बीपीएससीएल के 3 ,सीआरएम 1,2 व 3 के ...