किशनगंज, अगस्त 12 -- किशनगंज। एक संवाददाता रविवार शाम को किशनगंज शहर के नेपालगढ़ कॉलोनी दुर्गा मंदिर परिसर में आगामी दुर्गा पूजा 2025 को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता सभापति चितरंजन शर्मा द्वारा किया गया। पिछले साल की कमिटी का खर्चा का ब्यौरा बैठक में मौजूद लोगों ने देखा, उसके पश्चात सभापति चितरंजन शर्मा द्वारा दुर्गा पूजा को लेकर नई कमिटी गठन को लेकर चर्चा किया गया। नई कमिटी का गठन वीएनसी क्लब के मेंबर्स एवं समाज के लोगों द्वारा सहमति से किया गया। 2025 दुर्गा पूजा कमिटी के नए सदस्य इस प्रकार बनाये गये। प्रेसिडेंट उमाशंकर सिंह, जॉइंट प्रेसिडेंट अभिजीत विश्वास, सचिव अविनाश चंद्रा, सचिव निताई साह, कैशियर शंभू साह, जॉइंट कैशियर राजा घोष, एक्टिव मेंबर व वीएनसी क्लब सचिव मानिक पाल, विश्वजीत कर्मकार प्रेसिडेंट संतोष दास, विनय सू...