भागलपुर, सितम्बर 22 -- भागलपुर। दुर्गा पूजा के दौरान सफाई व्यवस्था की निगरानी शुरू हो गई है। इसको लेकर नगर आयुक्त के निर्देश पर उप नगर आयुक्त खुद हर वार्ड और जोन की निगरानी कर रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। एक तरफ जहां वार्ड प्रभारी से लेकर जोनल प्रभारियों को रियल टाइम रिपोर्टिंग कर व्हाट्सएप ग्रुप पर सफाई करने के दौरान और सफाई के बाद जीपीएस लोकेशन के साथ फोटो शेयर करने को कहा गया है। वहीं इसकी पल पल की मॉनिटरिंग नगर निगम से की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...