जामताड़ा, सितम्बर 28 -- दुर्गा पूजा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जामताड़ा पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च जामताड़ा,प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा को लेकर शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर शनिवार की शाम जामताड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च का नेतृत्व थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने किया। उनके साथ आईआरबी, जैप, होमगार्ड के जवान और चौकीदारों की टुकड़ियां भी शामिल थी। फ्लैग मार्च जामताड़ा थाना से शुरू होकर सुभाष चौक, टावर चौक, मुख्य बाजार से होते हुए इंदिरा चौक पर संपन्न हुआ। इस दौरान पुलिस बल ने आम जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाया और संदेश दिया कि दुर्गा पूजा के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या उपद्रव बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौके पर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने लोगों से अपील किया कि वे...