कोडरमा, सितम्बर 24 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा को लेकर तिलैया थाना में मंगलवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से कोडरमा एसडीपीओ अनिल कुमार, सार्जेंट मेजर, अंचलाधिकारी भारत भूषण और थाना प्रभारी विनय कुमार मौजूद थे। बैठक में दशहरा पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने पर जोर दिया गया। अधिकारियों ने बैठक में उपस्थित सभी पूजा पंडालों के अध्यक्ष और सचिवों को कई निर्देश दिए। बैठक में फैसला लिया गया कि सभी पूजा पंडालों में अग्निशमन यंत्र और सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य होगा। बरसात को देखते हुए पंडाल की मजबूती सुनिश्चित करना होगा। पूजा पंडाल में पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार बनाए जाएँ। पंडाल में उपस्थित सभी वालंटियर्स को पहचान पत्र देकर रोटेशन प्रणाली के तहत तैनात किया जाए, ताकि भीड़ ...