जमशेदपुर, सितम्बर 19 -- दुर्गापूजा को लेकर गुरुवार को पटमदा थाना में प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि नीलिमा डुंगडुंग की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक हुई। इसमें सदस्यों के अलावा सभी 9 दुर्गा पूजा समितियों से जुड़े पदाधिकारियों ने भाग लिया। मौके पर बीडीओ ने पूजा समिति के पदाधिकारियों से कहा कि आपलोग युवाओं को भी साथ जोड़ें और जिम्मेदारी दें, ताकि बेहतर ढंग से कार्यक्रम संचालित हो सके। उन्होंने सोशल मीडिया पर अफवाहों पर ध्यान नहीं देने एवं फेक मैसेज को फॉरवर्ड नहीं करने की सलाह दी। कहा कि जरूरत पड़ी तो उसकी सत्यता जानने के पदाधिकारियों को मैसेज भेजें। इंस्पेक्टर गुलाम रब्बानी खान ने कहा कि वे जनता की जरूरतों पर 24 घंटे उपलब्ध रहेंगे। थाना प्रभारी करमपाल भगत ने कहा कि रैश ड्राइविंग करते पकड़े जाने पर बाइकर्स के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। साथ ही...