जमशेदपुर, सितम्बर 14 -- दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर शनिवार को जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति की नॉर्थ जोन की बैठक बड़ा हनुमान मंदिर प्रांगण में हुई। समितियों ने मांग की है कि डिमना रोड पर सब्जी विक्रेताओं के कारण ट्रैफिक बाधित होता है, उन्हें नियोजित किया जाए। दुर्गा पूजा के दौरान फ्लाईओवर निर्माण के कार्य बंद रहे तथा बिजली के झूलते तारों को शीघ्र ठीक कराया जाए। वहीं, मानगो चौक से डिमना चौक तक की सड़क, विशेषकर मून सिटी के सामने की मुख्य सड़क को दुरुस्त करने पर जोर दिया गया। शोभा यात्रा के दिन वैकल्पिक यातायात व्यवस्था और लाइटिंग की व्यवस्था करने की भी अपील की गई। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि इस वर्ष मानगो नगर निगम विशेष व्यवस्था करेगा। हर पंडाल में डस्टबिन लगाए जाएंगे और सफाईकर्मी फूलों और कचरे को अलग-अलग संकलित करेंगे। समिति ...