रामगढ़, सितम्बर 17 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। दुर्गा पूजा की तैयारी में नगर परिषद रामगढ़ जुट गई है। इसे लेकर नगर परिषद रामगढ़ सभागार में दुर्गा पूजा समिति की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अजमल हुसैन ने की। इस दौरान उन्होंने सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा मनाने का आह्वान किया। कहा कि नागरिक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नगर परिषद रामगढ़ संकल्पित है। इसमें सभी समिति सदस्यों का सहयोग भी अपेक्षित है। उन्होंने स्वच्छता पखवारा के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही पूजा समिति सदस्यों को पंडाल में सीसीटीवी कैमरा, महिला-पुरुष के लिए अलग - अलग प्रवेश और निकासी की व्यवस्था करने, साफ-सफाई पर विशेष फोकस करने की बात कही। साथ ही नगर परिषद की ओर से शौचालय, मोबाइल टॉयलेट, पानी आदि मुहैया कराने का पेशकश ...