गिरडीह, सितम्बर 22 -- गिरिडीह। दुर्गापूजा को लेकर रविवार को मुफस्सिल एवं पचंबा थाना में शांति समिति की बैठक हुई। मुफस्सिल थाना की बैठक एसडीपीओ सदर जीतवाहन उरांव, सीओ जितेंद्र प्रसाद एवं मुफस्सिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो की अगुवाई में हुई। मुफस्सिल थाना क्षेत्र में कुल 25 पूजा पंडाल है। बैठक में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों के अध्यक्ष, सचिव और दोनों समुदायों के प्रबुद्धजन व गणमान्य लोग उपस्थित थे। बैठक में अधिकारियों ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। बैठक में उपस्थित लोगों ने पूजा के दौरान आने वाली विभिन्न समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया। समस्याओं से अवगत होने के बाद अधिकारियों ने इसके निराकरण करने का आश्वासन दिया। बैठक में अधिकारियों ने शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में पूजा संपन्न कराने,...