हजारीबाग, सितम्बर 20 -- केरेडारी । प्रतिनिधि दुर्गा पूजा को शांति सौहार्द्र से मनाने को लेकर केरेडारी थाना परिसर में शनिवार को शांति समिति की बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता प्रमुख सुनीता देवी ने की जबकि संचालन थाना प्रभारी विवेक कुमार ने किया। इस बैठक में जनप्रतिनिधियों के साथ दोनों समुदायों के दर्जनो गणमान्य व्यक्तियों व पूजा समिति के अध्यक्ष उपस्थित हुए। इस बैठक में पूजा समिति के लोगों ने समस्याओं को रखा। प्रमुख ने कहा कि पूजा के विसर्जन के दिन शोभायात्रा में किसी तरह से विवाद न हो इसके लिए पुलिस बल तैनात किया जाय। सीओ रामरतन वर्णवाल ने दुर्गा पूजा शांति सौहार्द्रपूर्ण से मनाने की अपील की ।आगे कहा कि पूजा विसर्जन के दौरान दिशा निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है। वही बीडीओ विवेक कुमार ने कहा कि पूजा पंडालों में साउंड बॉक्स निर्धारित समय सीम...