पलामू, अक्टूबर 6 -- छतरपुर, प्रतिनिधि। अनुमंडल क्षेत्र के डाली गांव में दुर्गा पूजा के चंदे को लेकर विवाद गहरा गया। डाली के व्यवसाईयों ने दुकान ग्राहक सेवा केंद्र और दवा दुकान को बंद कर रविवार को धरना दिया। छतरपुर के एसडीपीओ अवध यादव ने कहा कि चंदे को लेकर विवाद की सूचना प्राप्त हुई है। पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले का अनुसंधान शुरू कर दिया है। आवेदन प्राप्त होने के बाद समुचित कार्रवाई की जाएगी। धरना पर दुकानदारों के साथ बैठे छतरपुर पूर्वी के जिला पार्षद अमित जायसवाल ने कहा कि पूजा कमेटी के सदस्यों के साथ अभद्रता करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। इससे आम व्यवसायी अपनी सुरक्षा के लिए विरोध करने का निर्णय लिया और धरना पर बैठ गए। छतरपुर के एसडीपीओ और पलामू के एसपी को आवेदन प्रेषित की गई है। प्रशासन असामाजिक तत्व के खिलाफ सख्त कार्रवाई ...