मुजफ्फरपुर, सितम्बर 21 -- मुजफ्फरपुर। प्रमुख संवाददाता मुजफ्फरपुर की पहचान लीची की मिठास इस बार दुर्गा पूजा में भी दिखेगी। 80 फीसदी लीची के पेड़ कट जाने से शहर की अस्मिता, पहचान और पर्यावरण संकट में है। इसी से उबारने के लिए लीचीपुरम अभियान शुरू किया गया है। यह लीची को केवल एक फल नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति, राजनीति और अस्तित्व से जुड़ा प्रतीक मानता है। दुर्गा पूजा पर इस अभियान के तहत एक नया प्रयास किया गया है, जिसमें कलश पर लीची आर्ट बनाया गया है। जिले के कलाकार गौरव कुमार इस सांस्कृतिक नवाचार को दिशा दे रहे हैं। अभियान के संस्थापक एवं पर्यावरणविद् सुरेश गुप्ता इसकी अगुवाई कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...